मनाली में पुलिस कर्मी आनी में कंडक्टर से मारपीट
punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2015 - 09:42 AM (IST)

कुल्लू: थाना मनाली के अंतर्गत पुलिस कर्मी के साथ ड्यूटी करते हुए मारपीट की गई। जानकारी के अनुसार कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित मनाली के समीप पुलिस नाके पर मौजूद थी। इसी दौरान एक जिप्सी गाड़ी आई जिसमें सवार एक व्यक्ति बाहर आया व नाके में तैनात हैड कांस्टेबल से मारपीट शुरू कर दी। उक्त हमलावर द्वारा पुलिस कर्मी की वर्दी भी फाड़ दी गई व काम में बाधा उत्पन्न की गई। पुलिस ने हैड कांस्टेबल अजय के बयान के आधार पर कथित आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ए.एस.पी. निश्चिन्त ङ्क्षसह नेगी ने बताया कि मामले की जांच का जिम्मा डी.एस.पी. पुनीत रघु को सौंपा गया है।
उधर, थाना आनी के अंतर्गत बस कंडक्टर के साथ मारपीट की गई। जानकारी के अनुसार उक्त घटना उस समय हुई जब रामपुर डिपो में तैनात कंडक्टर आनी-जाबो रूट पर जा रहा था। रात करीब 10 बजे जब बस जाबो के समीप पहुंची तो बस में 3 व्यक्ति सवार हुए। उक्त व्यक्ति बस कंडक्टर से उलझ पड़े व उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उक्त हमलावरों द्वारा कंडक्टर के कपड़े फाड़ दिए गए तथा बैग व टिकट मशीन छीन ली गई। एएसआई मोहन सिंह द्वारा कंडक्टर की मैडीकल जांच के पश्चात बयान दर्ज किए गए। पुलिस प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।