संजौली-नवबहार सड़क से कार चोरी

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2015 - 09:27 AM (IST)

शिमला : संजौली-नवबहार सड़क से मारुति कार चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। कार के मालिक मनोज चंदेल ने बताया कि वह गाड़ी चोरी की एफआईआर दर्ज करवाने के लिए गया तो उसकी एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। उन्हें पुलिस चौकी से यह कहकर बिना एफआईआर किए वापस भेज दिया कि जब गाड़ी चोरी होने के 24 घंटे हो जाएं तो ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। मनोज चंदेल की मारुति कार संजौली-नवबहार सड़क से शनिवार रात को चोरी हुई है।

 

रविवार को गाड़ी चोरी होने की शिकायत लेकर गाड़ी मालिक मनोज कुमार संजौली चौकी पहुंचा। डा. मामराज पुंडीर ने संजौली चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है कि गाड़ी चोरी होने पर संजौली चौकी में उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। गाड़ी चोरी की एफआईआर दर्ज करने के लिए शिमला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगानी पड़ी। उधर, थाना ढली के तहत संजौली के इंजन घर से लैपटॉप व डोंगल चोरी करने का मामला सामने आया है। विक्रम मुसाफिर ने ढली थाना मेें मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस संबंध में छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News