बैजनाथ में स्लेटपोश मकान में लगी आग

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2015 - 10:49 PM (IST)

पपरोला/बैजनाथ : बैजनाथ की डोगरा मार्कीट में रविवार शाम को एक स्लेटपोश मकान में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जानकारी के मुताबिक डोगरा मार्कीट के व्यवसायी उद्यम सिंह के किराए के स्लेटपोश मकान में अचानक आग लग गई जिससे उसके मकान की ऊपरी छत पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गई। इस आगजनी में किराएदार उद्यम का लाखों का नुक्सान हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस समय उसके घर में आग लगी उस वक्त घर में उसके बच्चे घर की निचली मंजिल में मौजूद थे। आग लगने के बाद स्थानीय बाजार के लोगों ने साथ चलती कूहल के पानी से आग पर कड़ी मशक्कत से काबू पाया।

 

फिलहाल आग लगने के कारणों का सही ढंग से पता नहीं चल पाया है लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि शायद शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई हो। घटना की सूचना मिलते ही बैजनाथ पुलिस का दल व पालमपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची थी लेकिन तब तक आग को बुझा दिया गया था। प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार लेखराज ने हलका पटवारी सुमित शर्मा व पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर मौके का जायजा लिया। पीडि़त उद्यम ङ्क्षसह का कहना है कि लड़की की शादी के लिए इकट्ठा किया सामान तथा घर में अलमारी, फ्रिज और बर्तन सहित सब जलकर राख हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News