गुलेर में शराब का ठेका सील

Sunday, Jul 05, 2015 - 10:08 AM (IST)

धर्मशाला: आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा गुलेर स्थित शराब के ठेके को शनिवार को सील कर दिया गया है। उक्त ठेके को न्यायालय द्वारा तय मापदंडों को पूरा न करने व ग्रामीणों द्वारा ठेके के संबंध में की जा रही शिकायतों के आधार पर बंद किया गया है।

शनिवार सुबह ठेके को बंद करने के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम हरिपुर पुलिस के साथ गुलेर पहुंची। अधिकारियों को गांव में देखकर करीब 200 के ग्रामीण ठेके के पास इकट्ठे हो गए व ठेके को बंद करने के लिए धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी करने लगे। इससे गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया था।

लोगों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग ने शराब के ठेके को सील कर दिया है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय पंचायत प्रधान व युवा क्लब गुलेर के नेतृत्व में वीरवार को ग्रामीणों ने उक्त ठेके को बंद करने के संबंध में एक शिकायत पत्र जिलाधीश कांगड़ा को सौंपा था जिस पर यह कार्रवाई हुई है।

Advertising