एटीएम लूट मामला : जाली निकला गाड़ी का नंबर

Thursday, Jul 02, 2015 - 09:13 PM (IST)

दौलतपुर चौक: एसबीआई गोंदपुर बनेहड़ा और एसबीपी जौड़बड़ में हुई 28.30 लाख की लूट में प्रयुक्त गाड़ी का नम्बर जाली निकला है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने गाड़ी का नम्बर टे्रस कर जांच की लेकिन वह नंबर जाली निकला। वारदात के 3 दिन बीत जाने पर भी पुलिस के हाथ खाली हैं। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चोरों ने जौड़बड़ के एटीएम को गैस कटर से काट कर 9,73,200 रुपए जबकि गोंदपुर बनेहड़ा के एसबीआई के एटीएम से 18,38,800 रुपए की लूट को अंजाम दिया तथा सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे को स्प्रे से निष्क्रिय कर दिया था और एटीएम को जला दिया था।

डीएसपी ने खुद जांची सुरक्षा
क्षेत्र के पंजाब सीमा से सटे मरवाड़ी बैरियर पर वीरवार को संदिग्धों पर नजर रखने हेतु पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान का मुआयना करने हेतु डीएसपी अम्ब जितेन्द्र चौधरी ने खुद पहुंच कर वाहनों की जांच की। उन्होंने बताया कि पंजाब सीमा से सटे हुए सभी लिंक मार्गों एवं मुख्य मार्गों पर पुलिस सूक्ष्म तरीके से सभी आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही है ताकि एटीएम लूट की वारदात का कोई सुराग मिल सके।

Advertising