मोबाइल टावर लगाने के नाम पर महिला से ठगी

Thursday, Jul 02, 2015 - 10:33 AM (IST)

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के गांव चुली निवासी एक महिला ने थाना सदर में शिकायत दर्ज करवाई है कि एक व्यक्ति ने टावर लगाने के नाम पर उससे अपने बैंक खाते में फोन कॉल कर धनराशि जमा करवाकर उसके साथ ठगी की है। खाते में राशि जमा होने के बाद उक्त व्यक्ति का फोन भी बंद आ रहा है।

एसपी सिरमौर सौम्या साम्बाशिवन ने बताया कि श्यामा देवी निवासी गांव चुली तहसील नाहन ने शिकायत में कहा कि उसे एक मोबाइल नंबर से फोन आया कि उसकी जमीन पर एक कंपनी टावर लगाना चाहती है जिस पर शिकायतकर्ता ने सहमति जताई। इसके उपरांत राम कुमार मैहता दिल्ली ने एग्रीमैंट पत्र भेजा, जिसमें शिकायतकर्ता को लिखा कि आपको टैलीकॉम एक्ट के अनुसार 23400 रुपए बतौर सिक्योरिटी राशि जमा करवाने पड़ेंगे जिस पर महिला ने पंजाब नैशनल बैंक नाहन में राशि जमा करवाई लेकिन अब उक्त मोबाइल लगातार संपर्क करने पर बंद आ रहा है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Advertising