बरोटीवाला में शराब का ठेका खुलने पर प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2015 - 10:33 AM (IST)

बरोटीवाला: बरोटीवाला-मंधाला मार्ग पर जोहड़ापुर पुल के मौजा टिप्परा में रातोंरात खुले शराब के ठेके के विरोध में गांव की दर्जनों महिलाओं ने सरकार व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी व धरना-प्रदर्शन किया, वहीं इस दौरान विधायक विरोधी व कांग्रेस विरोधी नारे भी गूंजे। गुस्साई महिलाओं ने कहा कि ग्राम पंचायत सूरजपुर के तहत इस क्षेत्र में शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। महिलाओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर पंचायत ने ठेका खोलने की अनुमति दी है तो क्यों न प्रधान के घर ही ठेका खोल दिया जाए। क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक महिला मंडलों की पदाधिकारियों, युवक मंडलों व अन्य सामाजिक संस्थाओं ने इस ठेके का विरोध किया।

सुबह करीब 9 बजे जैसे ही ठेका खुला तो महिलाएं पूरे लाव-लश्कर के साथ ठेके के सामने खड़ी हो गईं और उसके बाद ठेकेदार द्वारा पुलिस बुलाने के चलते पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तबदील हो गया। तनाव की स्थिति को भांपते हुए डीएसपी बद्दी नरेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी बरोटीवाला दया राम ठाकुर, एटीसी कुलभूषण गौतम व एसडीएम नालागढ़ हरिकेश मीणा मौके पर पहुंचे। एटीसी कुलभूषण गौतम ने बताया कि तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही यहां पर शराब का ठेका खोला गया है और पंचायत की सहमति व प्रस्ताव के बाद ही ठेका खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। डीएसपी बद्दी नरेन्द्र कुमार का कहना है कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर यहां पर पुलिस तैनात की गई ताकि किसी प्रकार की कोई घटना न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News