मनी लांड्रिंग से घिरी हिमाचल की एक यूनिवर्सिटी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2015 - 04:43 PM (IST)

शिमला (राक्टा): हिमाचल में स्थापित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी प्रर्वतन निदेशालय (ई.डी.) के जांच दायरे में आ गई है। ऐसे में ई.डी. ने संबधित निजी विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर कुछ दस्तावेज उपलब्ध करवाने को कहा है। मनी लांड्रिंग की संभावनाओं को देखते हुए नोटिस जारी किए जाने की सूचना है। इसके तहत तय समय अवधि के भीतर नोटिस का जवाब मांगा गया है। प्रर्वतन निदेशालय की इस कार्रवाई से विश्वद्यिालय प्रंबधन में हंगामा मच गया है।
नोटिस के माध्यम से ई.डी. ने कई सवाल पूछे है। ई.डी. ने मनी लांड्रिंग एक्ट-2002 की धारा-50 के अंतर्गत संबधित सूचना मांगी है। ऐसे में सूचना नहीं दिए जाने की स्थिति में ई.डी. नियामानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा। गौरतलब है कि कांग्रेस चार्जशीट के आधार पर स्टेट विजिलैंस भी कुछ निजि विश्वविद्यालयों के खिलाफ जांच अमल में ला रहा है वहीं अब ई.डी. का शिंकजा भी धीरे-धीरे कसने लगा है। ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में ई.डी. की उक्त कार्रवाई में क्या उभर कर सामने आता है।
आधा दर्जन विवि पर भी नजर
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार प्रदेश की आधा दर्जन से अधिक अन्य निजि विश्वद्यिालयों पर भी ई.डी. की नजर है। इसके अंतर्गत संबंधित विश्वविद्यालयों के बारे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वन, राजस्व सहित अन्यों विभागों से भी रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है।
यह सूचना मांगी
-विश्वविद्यालय का निर्माण कितनी भूमि में हुआ है
-भूमि खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेज
-विश्वविद्यालय निर्माण में कितनी लागत आई है।
- ब्लॉक वाईज सभी भवनों की सूची
-आई.टी. रिर्टन व बैलैंस शीट की प्रतिलिपि
-प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगाए गए उपकरणो की सूचना
-विवि स्थापित करने संबधी मिली अनुमतियों की प्रतिलिपियां सहित अन्य
आज पेश होंगे आहुलवालिया
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के प्रधान निजी सचिव सुभाष आहुलवालिया वीरवार को ई.डी. के समक्ष पेश हो सकते है। गौर हो कि ई.डी. ने बीते दिनों आहुलवालिया को नोटिस जारी कर 2 जुलाई को क्षेत्रीय कार्यालय शिमला में उपस्थित होने को कहा है। ऐसे में माना जा रहा है वह वीरवार को ई.डी. के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखेगें। ई.डी. ने फॉरेंन एक्सचैंज मैनेजमैंट एक्ट (फेमा) के तहत नोटिस जारी किया था।