स्कूल में गिरी आसमानी बिजली, 1 छात्रा की मौत, 10 अन्य घायल

Tuesday, Jun 30, 2015 - 10:02 AM (IST)

सुंदरनगर : रोहांडा पंचायत के औकल राजकीय प्राथमिक स्कूल में सोमवार दोपहर मिड-डे मील के समय आसमानी बिजली गिरने से 1 छात्रा निकिता (6) की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए उनमें कक्षा 4 की छात्रा कोमल की हालत गंभीर बताई गई है उसे उपचार के लिए सुंदरनगर के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जबकि अन्य घायलों को रोहांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु रखा गया।

 

अन्य घायल विद्यार्थियों के नाम तुषार, राहुल, मोहन लाल, मोनिका, श्रुति, नमन, सिया, प्रीति व ईशा बताए गए हैं। इस हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल जाकर घायलों के उपचार की व्यवस्था करवाई, वहीं एसडीएम राजीव कुमार ने हादसे पर शोक जताया। तहसीलदार वेद प्रकाश ने बताया प्रशासन की तरफ से इस हादसे में मृतक छात्रा निकिता के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 10 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई जबकि गंभीर रूप से घायल छात्रा के परिजनों को 3 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई।

Advertising