सूफी कलाम व नाटियों पर लोग ''मस्त''
punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2015 - 10:10 AM (IST)

सोलन: राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या प्रसिद्ध पहाड़ी गायक कलाकार कुलदीप शर्मा व सूफी गायिका नूरा सिस्टर्स के नाम रही। जहां कुलदीप शर्मा ने पहाड़ी रंग जमाया, वहीं सूफी गायिकों ने सूफियाना कलाम गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कुलदीप शर्मा ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत मां शूलिनी की भेंट गाकर की। इसके बाद उन्होंने लोगों की फरमाइश पर एक से बढ़कर एक गाने गाए। कुलदीप शर्मा ने कई पहाड़ी नाटियों से रंग जमाया। उनके साथ पंडाल में बैठे दर्शक भी झूमने को मजबूर हो गए व ठोडो मैदान में मौजूद लोगों ने पहाड़ी नाटियों पर खूब मस्ती की। इसके पहले ज्योति नूरा व सुल्ताना नूरा ने अपने जाने माने सूफियाना अंदाज से सभी को मंत्रमुग्ध किया। सांस्कृतिक संध्या में एनजैडसीसी, किन्नौर व चम्बा के सांस्कृतिक दलों सहित कई स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। स्थानीय स्कूलों के बच्चों व डांस एकैडमी के बच्चों ने भी इस मौके पर अपनी डांस व गायन प्रस्तुतियां दी।
मां शूलिनी मेले की पहली प्राथमिक सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने की। इस मौके पर उन्होंने स्मारिका का विमोचन भी किया। उन्होंने डाक विभाग द्वारा तैयार माता शूलिनी के पोस्टल कवर को भी जारी किया। सोलन के डीसी एवं शूलिनी मेला समिति के अध्यक्ष मदन चौहान ने मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह व अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।