केंद्र सरकार किसान विरोधी नहीं बल्कि हितैषी : धूमल

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2015 - 10:39 PM (IST)

जयसिंहपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शनिवार को जयसिंहपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार की तर्ज पर भूमि अधिग्रहण बिल के संशोधित प्रारूप को लागू किए जाने की बात का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व कांग्रेस पार्टी भूमि अधिग्रहण बिल को समझे बगैर ही इस बिल के विरोध में आंदोलन कर रही थी।

धूमल ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी नहीं बल्कि किसान हितैषी है इस बात का पता शायद अब प्रदेश सरकार को भी चल चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि डिपुओं में सामान की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है व महंगी दरों पर मिल रहा है। डिपुओं में नमक तक नहीं आता और आता है तो सैंपल फेल हो जाते हैं। धूमल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को परिवहन व्यवस्था सुधारने के लिए 850 बसें दीं लेकिन चालकों-परिचालकों की कमी के चलते प्रदेश सरकार उन बसों को सड़कों पर चला पाने में नाकाम साबित हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News