छोटी सी लापरवाही कहीं बन जाए बड़ा हादसा

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2015 - 09:48 AM (IST)

सलूणी: राज्य सरकार के अधिकारीगण ध्यान दें। यह स्यूल नदी पर बने मडपनिहार-त्रिभोल पुल के फोटो हैं। क्षेत्र की किहार व किलोड़ पंचायत को आपस में जोडऩे वाले इस पुल पर हर रोज ऐसी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। उपरोक्त पंचायतों के दर्जनों बच्चे रोजाना जान जोखिम में डालकर इस पुल को पार कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

12 वर्ष पूर्व स्यूल नदी पर मडपनिहार और त्रिभोल के बीच इस पैदल पुल का निर्माण करवाया गया था। इस पैदल पुल से त्रिभोल, रवाणी 1, 2, 3, बंजवाड, निमवाड, बिशुबग, टुकरेड, शक्रियाण, कशीरी गांवों के लोग सुविधा ले रहे थे। वर्तमान में इस पुल की हालत दयनीय है और इस पर लगे फट्टे और रेलिंग सड़ गई है। ऐसी स्थिति में पुल से गुजरते समय छोटी सी गलती भी सीधे स्यूल नदी में पहुंचाने के लिए काफी है। स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि इस पुल की मुरम्मत करवाई जाए नहीं तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News