निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रथम चरण के चुनाव 18 को

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2015 - 09:48 AM (IST)

धर्मशाला: निर्वासित तिब्बती सरकार के मुख्य चुनाव अधिकारी सोनम चिफैल शोशुर ने बुधवार को आगामी चुनावों की तिथियों की अधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि प्रथम चरण के प्रारंभिक चुनाव 18 अक्तूबर को होंगे और दूसरे चरण में मुख्य चुनाव 20 मार्च, 2016 को संपन्न होंगे। उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव नियमों के अनुच्छेद 24 (9) के अंतर्गत पहली बार चुनाव प्रचार पर होने वाले खर्च की सीमा तय कर दी गई है।

नए नियमों के अनुसार अब प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी का चुनावी खर्च 8 लाख रुपए तक सीमित कर दिया गया है और सांसद पद के प्रत्याशी का चुनाव खर्च 3 लाख रुपए तक सीमित किया गया है। गौरतलब है कि इस बार कुल 45 संसदीय सीटों के लिए चुनाव होना है। तिब्बती समुदाय के ताशी वांगड़ू ने बुधवार को मैक्लोडगंज में प्रैस वार्ता कर निर्वासित तिब्बती सरकार के आगामी चुनावों में प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी जताई है। ताशी वांगड़ू अंतर्राष्ट्रीय मामलों में 20 वर्ष का अनुभव रखते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News