बिंदल ने वीरभद्र सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2015 - 10:16 AM (IST)

नाहन: राज्य सरकार तो दाने-दाने को मोहताज थी, कर्मचारियों के लिए वेतन देने के लाले पड़ रहे थे ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की वित्तीय स्थिति को संभाला। केंद्र ने वित्तायोग के तहत राज्य सरकार को 42 हजार करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जो अपने आप में एक रिकार्ड है।

भाजपा के राज्य महासचिव एवं विधायक डा. राजीव बिंदल ने वीरभद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छा होता कि मुख्यमंत्री व सरकार करोड़ों रुपए मिलने के बाद केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा करते लेकिन आलम यह है कि सरकार सड़कों पर उतर कर केंद्र के खिलाफ जहर उगल रही है। केंद्र ने इसके अलावा सड़कों के लिए 10 हजार करोड़ व रेलवे के लिए 400 करोड़ रुपए दिए हैं और शहरों के रखरखाव के लिए सर्वेक्षण चल रहे हैं।

राजीव बिन्दल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सिरमौर के रोजगार, टूरिज्म विकास, सिरमौर की पेयजल एवं ङ्क्षसचाई योजनाओं के लिए कोई विशेष पैकेज न देकर सिरमौर के साथ अन्याय किया है। सिरमौर में जो भारी भरकम नुक्सान किसानों का हुआ उसकी भरपाई भी नहीं की गई है, जबकि केन्द्र सरकार ने माकूल पैसा इस कार्य के लिए दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News