नवबहार में गाड़ी लुढ़की, 4 घायल
punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2015 - 10:25 PM (IST)

शिमला: थाना छोटा शिमला के तहत नवबहार की उतराई में गाड़ी के लुढ़कने से 4 युवक घायल हो गए। यह मामला शनिवार देर रात करीब 1 बजे पेश आया। इस संबंध में थाना छोटा शिमला में मामला दर्ज कर लिया गया है। संजौली से बस अड्डे की तरफ कार में 5 युवक जा रहे थे। अचानक नवबहार की उतराई में चालक सुनील गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका और कार करीब 500 फुट सड़क से नीचे लुढ़क गई।
इस हादसे में 4 युवकों को चोटें आई हैं, जिनमें चालक सुनील, अरविंद, देवदत्त और चंद्रकांत शामिल हैं जबकि प्रदीप भी गाड़ी में बैठा हुआ था। जिस जगह पर यह हादसा पेश आया है, वहां पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उधर, थाना बालूगंज के तहत शालाघाट के पास एक मोटरसाइकिल को गाड़ी द्वारा टक्कर मारे जाने का मामला सामने आया है। इस हादसे में 2 लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें राकेश और संजीव शामिल हैं जो वाकनाघाट में निजी विश्वविद्यालय में बीटैक के छात्र बताए जा रहे हैं। इस संबंध में छानबीन की जा रही है।