टाहलीवाल नैस्ले उद्योग पर स्वास्थ्य विभाग की दबिश

Friday, Jun 05, 2015 - 12:04 AM (IST)

ऊना: मैगी नूडल्स की गुणवत्ता की जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ऊना पहुंच गई है। वीरवार को एमओएच सोलन ने 2 फूड सेफ्टी आफिसर्ज के साथ नैस्ले की टाहलीवाल स्थित उद्योग में दस्तक दी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यहां बन रहे प्रोडक्ट्स की जांच की। जांच रात 9 बजे तक चलती रही। एमओएच सोलन डा. उदित, जीओ एलडी ठाकुर व सतीश ठाकुर पर आधारित टीम ने देर शाम तक सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी रखी।

मैगी को लेकर छिड़े विवाद के बीच इस बड़े उद्योग में छापामारी की गई है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने व्यवस्थाओं को जांचा और मैगी के उत्पादन को लेकर प्रयोग में लाए जा रहे मैटीरियल की भी जांच की। इस दौरान यहां सैंपल लिए गए ताकि उन्हें एफएसएल में जांच के लिए भेजा जा सके। कंपनी के पीआरओ उत्पादन जारी रखने की बात कर रहे हैं। दूसरी तरफ बाजार में मैगी गायब हो रही है।

Advertising