भाजपा कबायली क्षेत्र के मुद्दे पर करती है राजनीति : वीरभद्र

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2015 - 10:12 AM (IST)

पांवटा साहिब: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि गिरिपार को कबायली दर्जा दिलवाने को लेकर उनकी सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि जब-जब वह मुख्यमंत्री बने हर बार केंद्र को गिरिपार क्षेत्र को कबायली दर्जा देने की सिफारिश भेजी है और अब इस बारे फैसला केंद्र सरकार को लेना है। हरिद्वार से लौटने के बाद पांवटा विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जब वह पहली बार मुख्यमंत्री बने तब से गिरिपार को कबायली दर्जा दिलवाने के पक्ष में रहे हैं और आज भी हैं।

भाजपा सांसद वीरेंद्र कश्यप के प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा गिरिपार को कबायली दर्जा दिलवाने में रोड़ा अटकाने के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर राजनीति करती है और इसे चुनाव जीतने का हथकंडा बनाती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने केंद्र को कई बार सिफारिश भेजी है कि इस क्षेत्र को कबायली दर्जा दिया जाए लेकिन भाजपा नीत कंेद्र सरकार सत्ता में आने के बाद इस पर बात करने तक राजी नहीं है। शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप ने बुधवार सुबह पांवटा साहिब में पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया था कि गिरिपार क्षेत्र को कबायली दर्जा दिलवाने में कांग्रेस सरकार रोड़ा अटका रही है, वह इसमें कुल्लू व चम्बा के क्षेत्र शामिल करना चाहती है जिसके चलते मामला पेचीदा हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News