एचटी लाइन से गाय की मौत, ग्रामीणों ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2015 - 10:35 PM (IST)

पांवटा साहिब: हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर खोदरी के पास उत्तराखंड हाईडल परियोजना से आ रही 33 हजार केवी की एचटी लाइन टूट कर गांव के पास गिर गई जिससे पेड़ के नीचे बंधी एक गाय की मौत हो गई जबकि गांव के पास आग लग गई जिसे गांव वालों ने बड़ी मुश्किल से बुझाया। गुस्साए लोगों ने उत्तराखंड विद्युत निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुआवजा भी मांगा। देर शाम उत्तराखंड निगम के अधिकारी मौके पर आए जिन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

खोदरी गांव के लोगों ने बताया कि उत्तराखंड हाईडल परियोजना की गांव के ऊपर से 33 हजार केवी की लाइन गुजर रही है जिसे कई सालों से बदलने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन निगम उसे नहीं हटा रहा है। आज दिन में आए तूफान से अचानक लाइन की तार टूट गई और गांव के ऊपर गिर गई जिससे पेड़ के नीचे बंधी सतीश कुमार की गाय की मौत हो गई जबकि गांव के लोग बाल-बाल बच गए। पंचायत उपप्रधान हेमराज शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड विद्युत बोर्ड को इस बारे सूचित कर दिया है और पांवटा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News