मंडी पहुंची ब्रांडेड दवाइयों की नकली खेप!

Saturday, May 30, 2015 - 10:39 AM (IST)

मंडी: जिला में किसानों को मल्टीनैशनल कंपनियों जैसी नकली दवाइयां बेची जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इन दिनों जिला के विभिन्न क्षेत्रों में महंगी ब्रांडेड दवाइयों की नकली खेप पहुंच चुकी है।

क्षेत्र में किसानों ने काफी मात्रा में भिंडी, टमाटर, घीया, कद्दू व तोरी सहित विभिन्न प्रकार की सब्जियां लगाई हुई हैं। इन फसलों को कीट व बीमारियों से बचाने के लिए किसान रात-दिन एक कर रहे हैं लेकिन किसानों की उम्मीद पर नकली कीट व फफूंदनाशक के चलते पानी फिरता नजर आ रहा है। उक्त नकली दवाइयों के वितरण में कुछ मुनाफाखोर दुकानदार दूसरे राज्यों के नकली दवा माफिया से मिलीभगत कर प्रदेश में ला रहे हैं।

बताया जा रहा है ऐसी महंगी दवाइयों के असली माल की कीमत एक हजार रुपए प्रति लीटर से 20 हजार रुपए प्रति लीटर तक है वहीं माफिया इन ब्रांडेड दवाइयों का नकली माल तैयार करवाने के बाद अवैध रूप से प्रदेश में लाकर इन्हें आधे-पौने दामों में बेच कर किसानों को लूट रहा है। इससे न केवल किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं बल्कि प्रदेश सरकार को भी कर के रूप में भारी चूना लग रहा है।

Advertising