मोदी का घेराव करेंगे पूर्व सैनिक

Saturday, May 30, 2015 - 12:12 AM (IST)

शिमला: वन रैंक वन पैंशन लागू न करने पर केंद्र सरकार का विरोध जताने के लिए 15 अगस्त को पूर्व सैनिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घेराव करने की धमकी दी है। भूतपूर्व सैनिक लीग की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में कहा कि वायदों के अनुरूप यदि केंद्र सरकार ने अगले 30 दिन में पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पैंशन को लागू करने की घोषणा नहीं की तो देश की रक्षा के लिए लडऩे वाले देशभर के भूतपूर्व सैनिक 15 अगस्त को प्रधानमंत्री का घेराव उस समय करने के लिए मजबूर होंगे जब वह लाल किले से राष्ट्र को संबोधित कर रहे होंगे। 

मनकोटिया ने इस बात पर खेद जताया कि पूर्व सैनिकों की इस मांग को देश की सभी केंद्रीय सरकारों ने सैद्धांतिक रूप से सही ठहराते हुए पूरा करने के वायदे किए परंतु इस मांग को पूरा किसी भी सरकार ने नहीं किया। उन्होंने याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मांग को पूरा करने का वायदा किया था परंतु सरकार के एक साल पूरा करने के बाद भी इस वायदे पर कोई अमल अभी तक नहीं हो सका है। मनकोटिया ने कहा कि तीनों सेना अध्यक्ष एक साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंटकर इस मुद्दे को तत्काल सुलझाने का आग्रह करें।

Advertising