बिजली बोर्ड में 100 जेई बने एसडीओ

Friday, May 29, 2015 - 12:37 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड में जेई व इसके समकक्ष पदों से पदोन्नत कर 100 एसडीओ बनाए गए हैं। बोर्ड के कार्यकारी निदेशक कार्मिक रोहित जम्वाल की तरफ से इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

इसके तहत डिप्लोमा होल्डर श्रेणी से 63 पदोन्नत हुए हैं जिनमें प्रेम चंद, आदर्श कुमार, ब्रह्मदास, रमेश चंद, चेत राम, राधेश्याम, बाबू राम, बृज लाल, सुरेश चंद्र, बिधि चंद, रमेश कुमार, हरनाम सिंह, वीरेंद्र कुमार, रविंद्र प्रसाद, अजय कुमार, अनिल कुमार, देशराज, संतोष कुमार, सुरेश कुमार, स्वर्ण कुमार, अरुण कुमार, महेश इंद्र सिंह, सुरेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, सुरेंद्र कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, कृष्ण कुमार, अश्विनी कुमार, राकेश रिहाल, राकेश चंद, सुरेश कुमार, विद्या सागर, गुरमीत सिंह, बलबीर कुमार, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, कल्याण चंद, रणजीत सिंह, सतीश कुमार, रमेश चंद, राजेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, जोङ्क्षगद्र सिंह, राजकुमार, अशोक कुमार, राजेश्वर दयाल, प्रताप चंद, राजा राम, सीता राम, अश्वंत कुमार धीमान, बलबीर सिंह, सुखराम, गुरजीत सिंह, बालक राम, दलजीत सिंह, मदन लाल वर्मा, गुरप्रीत सिंह, दिला राम, मोङ्क्षहद्र चौहान, हरि सिंह और प्रदीप कुमार नेगी शामिल हैं।

नॉन डिप्लोमा होल्डर श्रेणी से 9 पदोन्नत हुए हैं जिनमें सुनी लाल, तुलसी राम, त्रिलोक सिंह, अजय कुमार, राजेश बहल, रूप सिंह, सुरेंद्र कुमार, प्यार चंद और सुनील कुमार शामिल हैं। ड्राइंग स्टाफ से 4 को पदोन्नति मिली है जिनमें अविनाश कुमार, सतपाल, कृष्णा नंद व मदन प्रकाश, एएमआईई होल्डर से 2 को पदोन्नति मिली है जिनमें सुरेंद्र मोहन व रमन कुमार शामिल हैं।

इसी तरह जेई (ई) डिग्री होल्डर से 22 को पदोन्नति मिली है। इसमें मनमोहन थापा, कमल देव, नसीब सिंह, केहर सिंह ठाकुर, संसार चंद, सुरजीत कुमार, राजेंद्र कुमार वर्मा, अरुण कुमार, कुलदीप चंद, कुलदीप कुमार, विपिन कुमार, ङ्क्षप्रस, चमन लाल, मंगल राम, विपुल कश्यप, राकेश कुमार, कमल किशोर, रङ्क्षवद्र चौधरी, प्रकाश चंद, संदीप घई व शचिता भरमौर शामिल हैं।

Advertising