चढग़ांव में मारपीट, क्रॉस केस दर्ज

Friday, May 29, 2015 - 12:43 AM (IST)

रोहड़ू: चढग़ांव थाने में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चढग़ांव तहसील के अंतर्गत खशधार के धारा गांव में नेपालियों व स्थानीय निवासी में झगड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि सुशील कुमार के पास रहने वाले नेपाली कर्ण बहादुर के पास बहाली (रामपुर) से लाल बहादुर कुछ लोगों के साथ अपनी गुम हुई बीवी की तलाश को पहुंचा था।

नेपालियों ने प्रात: साढ़े 9 बजे के करीब घर पर बीवी को खोजने के लिए दस्तक दी तो वहां पर लाल बहादुर की बीवी के न मिलने पर उनकी कर्ण बहादुर के साथ कहासुनी हो गई। इस दौरान कर्ण बहादुर के मालिक द्वारा उनसे इस विवाद के बारे में जब पूछा गया तो लाल बहादुर सहित अन्य नेपालियों ने सुशील व कर्ण बहादुर से खूब मारपीट की। उधर, इस घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने चढग़ांव के समीप सुंदासु पहुंचे उन नेपालियों की पिटाई कर डाली। पुलिस ने इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। इस बारे में डीएसपी रोहड़ू अमित ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

Advertising