गऊशाला से 6 पेटी शराब बरामद, 1 धरा

Thursday, May 28, 2015 - 09:36 AM (IST)

सुंदरनगर: जैदेवी पंचायत में पुलिस ने एक दुकानदार को अवैध शराब का कारोबार करने के आरोप में पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से निकट की गऊशाला में अवैध रूप से रखी 6 पेटी देसी शराब पकड़ी है।

जानकारी के अनुसार शराब के अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई में छापेमारी के दौरान बुधवार सुबह करीब 8 बजे बीएसएल थाना प्रभारी एसएचओ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में एएसआई शिव राम, आरक्षी पवन कुमार, हंस राज और धीरज कुमार ने जैदेवी पंचायत के गुरुद्वारा गांव में दुकानदार चमन कुमार के कब्जे से 72 बोतलें देसी शराब पकड़ी।

गौरतलब है कि जैदेवी में काफी दिनों से शराब का ठेका खोलने को लेकर खींचतान चल रही है। वहां लोगों ने शराब का ठेका खोलने का खुलकर विरोध किया हुआ है जबकि पंचायत पर ठेका खोलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। थाना प्रभारी मनमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।

Advertising