एक तरफ जश्न दूसरी तरफ जलाए गए पीएम मोदी के पुतले

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2015 - 01:59 PM (IST)

शिमला: केंद्र की मोदी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर युवा कांग्रेस शिमला शहरी और एनएसयूआई ने राजधानी में प्रदर्शन का आयोजन किया। अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर आयोजित उक्त प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने की। इस दौरान केंद्र सरकार के झूठे वायदों और एक साल के कार्यकाल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका गया।
 

इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1 वर्ष के कार्यकाल में सिर्फ झूठे वायदे किए और आम जनता को गुमराह कर जनादेश का मजाक उड़ाया। केंद्र सरकार जनविरोधी, किसान विरोधी व सूट-बूट की सरकार बन कर रह गई। इस एक साल में प्रधानमंत्री ने अपनी विदेशी यात्राआें और सूट-बूट पर ही अपना सारा ध्यान केंद्रीत रखा जबकि आम जनता की मूलभूत समस्याआें को पूरी तरह दरकिनार किया गया। मोदी सरकार के 1 साल के कार्यकाल में कई बार डीजल व पैट्रोल के दामों में वृद्धि की गई जिससे आज देश में महंगाई चरम सीमा पर है और उसका खमियाजा देश की गरीब जनता भुगत रही है। कांग्रेस मुख्यालय के बाहर आयोजित किए गए प्रदर्शन में सैंकड़ों की संख्या में युकां कार्यकर्ता शामिल हुए।
 

जनता को सपने दिखाने का काम किया
विक्रामादित्य सिंह ने कहा कि अपने एक साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ने महज जनता को सपने दिखाने का काम किया। विदेशों से काला धन वापस ला कर देश के हर खाताधारक के खाते में 15 लाख रुपए जमा करने, महिलाआें की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नया कानून लाने तथा इस तरह की कई लोकलुभावनी घोषणाएं जनता से करने के अलावा केंद्र सरकार धरातल पर कुछ नहीं कर पाई। मोदी कार्यकाल में आज खाद्य सामाग्री इतनी महंगी हो गई कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है और सरकार बड़े उद्योगपतियों को आर्थिक लाभ पंहुचाने में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News