कांग्रेस के 60 साल पर मोदी सरकार का एक वर्ष भारी : धूमल

Wednesday, May 27, 2015 - 11:49 AM (IST)

हमीरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एनडीए की सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्व में 60 वर्षों तक केंद्र की सत्ता पर रही कांग्रेस की सरकार पर भारी पड़ा है। केंद्र की मोदी सरकार में गत एक वर्ष में एक भी भ्रष्टाचार का मामला उजागर नहीं हुआ है जबकि गत कांग्रेस की सरकार में कई लाखों-करोड़ों रुपए के घोटाले सामने आए जिससे देश की छवि पूरी दुनिया में धूमिल हुई। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मोदी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर स्थानीय हमीर होटल में प्रैस वार्ता में कही।

धूमल ने कहा कि पूरे देश में मोदी सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर भाजपा जनकल्याण के रूप में मना रही है ताकि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को हर जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस सरकार में 12 रुपए का एक किलो चावल नहीं मिलता था वहीं आज मोदी सरकार में देश की जनता को 12 रुपए में जीवन रक्षक बीमा हो रहा है तथा सरकार की जन-धन योजना के तहत आज देश के प्रत्येक गरीब का खाता बैंक में खुला है। मोदी सरकार अगले 7 वर्षों में हर गरीब को आवास देने के साथ ही पूरे देश में महिलाओं के लिए पुलिस भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान कर चुकी है जिससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा। धूमल ने कहा कि मोदी सरकार का एक वर्ष के कार्यकाल में देश की तकदीर और तस्वीर बदली है।

Advertising