कंपनी के खिलाफ मजदूरों ने मोर्चा खोला

Wednesday, May 27, 2015 - 11:49 AM (IST)

चम्बा: जिला मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष जय सिंह की अगुवाई में मजदूरों ने तेजा-सारणी कंपनी के खिलाफ डीसी कार्यालय के बार धरना-प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की बात कही। धरना-प्रदर्शन के दौरान जिला मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष जय सिंह ने बताया कि तीसा विकास खंड में तेजा-सारणी कंपनी ने जलविद्युत परियोजना का निर्माण किया है। उक्त कंपनी ने अपने मजदूरों को न तो ईपीएफ नम्बर दिया है और न ही कोई ज्वाइनिंग पत्र दिया है। कंपनी मजदूरों का वेतन भी समय पर नहीं देती है जिससे यह साफ होता है कि उक्त कंपनी पूरी तरह से श्रम कानूनों की अवहेलना कर रही है।

जय सिंह ने कहा कि उक्त कंपनी ने बीते वित्तीय वर्ष 2014-15 का एरियर अभी तक मदजूरों को नहीं दिया है, ऐसे में जिला मजदूर संघ प्रशासन से यह मांग करता है कि इन मजदूरों को उनका हक दिलाने के लिए वह कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं ताकि इस गरीब मजदूर व मेहनतकश वर्ग का इस प्रकार से शोषण बंद हो सके तथा उन्हें अधिकार मिल सकें। एसी टू डीसी चम्बा रमैया चौहान ने बताया कि मजदूर संघ ने शिकायत पत्र दिया जिसे डीसी चम्बा के ध्यान में लाया जाएगा।

Advertising