गर्भवती की मौत का खुलासा करेगी जुन्गा फोरैंसिक लैब

Monday, May 25, 2015 - 10:38 AM (IST)

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन से तकरीबन 115 किलोमीटर दूर दुर्गम क्षेत्र शिलाई में गर्भवती महिला किरण देवी की रहस्यमयी मौत का खुलासा अब जुन्गा स्थित फोरैंसिक लैब करेगी क्योंकि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतका का बिसरा जांच के लिए संबंधित लैब में भेजा है।

फिलहाल पुलिस इस मामले को आत्महत्या के नजरिये से लेकर चल रही है, जबकि दूसरी तरफ मृतक किरण देवी के मायके पक्ष के लोग इसे हत्या का मामला करार दे रहे हैं। फिलहाल महिला की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा तो फोरैंसिक लैब की रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो सकेगा।
जानकारी के मुताबिक मृतका के परिजन पुलिस पर लगातार हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन करने का दबाव बना रहे हैं।

दुर्गम क्षेत्र शिलाई की ग्राम पंचायत बालीकोटी में एक गर्भवती महिला की शनिवार को रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिस पर विवाहिता के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। यही नहीं मायके पक्ष के लोग शिलाई थाने में भी ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने पहुंचे थे। इसके अलावा मामले की संजीदगी को देखते हुए पांवटा के एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए थे। जानकारी के अनुसार टटियाणा गांव की मृतक किरण देवी का विवाह 4 महीने पहले ही कुसेणू गांव के अमित के साथ हुआ था।

Advertising