शिमला में कांग्रेस ने घेरी मोदी सरकार (Watch Video)

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2015 - 02:19 PM (IST)

शिमला: केंद्र की मोदी सरकार राष्ट्रीय हित व राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है। देश को मजबूत करने बारे इस सरकार के न सिद्धांत हैं और न ही प्राथमिकताएं। सीमाओं की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के बजाय मोदी सरकार की संपूर्ण ताकत केवल मात्र प्रधानमंत्री की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छवि चमकाने में लगी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त तीखे प्रहार किए।


कांग्रेस नेत्री ने कहा कि सरकार की असफल नीतियों, कार्यक्रम और कूटनीतिक दुर्गति इस बात का सबूत है कि रक्षा क्षेत्र में भारत ने अपने रणनीतिक दृष्टिकोण को खो दिया है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यदि रक्षा खर्च में कटौती, युद्धविराम का निरंतर उल्लंघन, सीमा पर बढ़ती गोलाबारी, पाकिस्तान एवं चीन के साथ नियंत्रण रेखा पर व्यापक घुसपैठ और वन रैंक-वन पैंशन को ठंडे बस्ते में डालने आदि घटनाओं की तरह देखा जाए तो यह सरकार इस कथन को चरितार्थ करती है कि बढ़ते गए सीमा पर वार-ऐसी रही मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि यथास्थिति तो यह है कि पीएम हाल ही में अपनी चीन यात्रा के दौरान अनेक राष्ट्रहित के मुद्दों को प्रभावशाली तरीके से उठाने में नाकामयाब रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News