किसानों का हितैषी है भू-अधिग्रहण बिल : अनिल

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2015 - 10:08 AM (IST)

बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा है कि कांग्रेस का प्रोपोगंडा विभाग नरेंद्र मोदी सरकार की छवि को धूमिल करने के प्रयास में जुटा है लेकिन कांग्रेस को इसमें सफलता नहीं मिलेगी। बिलासपुर में प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारियों व जिलाध्यक्षों की एकदिवसीय कार्यशाला में भाग लेने आए अनिल बलूनी ने बताया कि कांग्रेस दरअसल सत्ता के बिना नहीं रह पा रही है जिस कारण कांग्रेसी भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर हो हल्ला करने में जुटी है। उन्होंने बताया कि यूपीए सरकार द्वारा लाया गया भूमि अधिग्रहण कानून ग्रामीण विकास को प्रभावित कर रहा था। भाजपा सरकार ने ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए ही इसमें संशोधन किया है।

अनिल बलूनी ने इस बिल को किसान हितैषी करार देते हुए कहा कि इसमें किसानों के हितों का पूरा ख्याल रखा गया है। उन्होंने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि यूपीए शासनकाल में किसानों की दुर्दशा पर चुप्पी साधने वाले राहुल गांधी अब किसानों का रोना रो रहे हैं। राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 49 दिन विदेशों में रहने वाले लोग अब नरेंद्र मोदी से हिसाब मांग रहे हैं। देश में भाजपा की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है तथा देश को एक गतिवान सरकार मिली है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक रणधीर शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता गणेश दत्त, पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा व अजय राणा भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News