नयनादेवी में पेयजल के लिए मटका फोड़ प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2015 - 10:07 AM (IST)

नयनादेवी: हिमाचल प्रदेश व जिला में लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण पेयजल समस्या भी विकराल होने लग पड़ी है। जिला की नयनादेवी जी तहसील के तहत पडऩे वाले थाना कोलियां गांव में पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है बावजूद इसके सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने इस गांव की सुध लेना गवारा नहीं समझा। विभाग की बेरुखी से गुस्साए ग्रामीणों ने नयनादेवी स्थित सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के बाहर खाली मटके लेकर रोष-प्रदर्शन किया और बाद में महिलाओं ने विभाग के कार्यालय के बाहर अपने मटकों को तोड़कर अपनी नाराजगी प्रकट की।

ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में पिछले 7 महीनों से पेयजल समस्या बनी हुई है। पानी कभी तीसरे दिन तो कभी चौथे दिन आता है। इस बारे विभाग को कई बार लिखित में सूचना दी गई। बावजूद इसके विभाग की कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने बताया कि गर्मियों में तो पेयजल समस्या और गंभीर हो चुकी है जिससे उनका सारा समय पेयजल व्यवस्था करने में ही लग जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के अधिकारियों को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए ही उन्हें अपने खाली मटके फोडऩे पड़े। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि अब भी विभाग ने उनकी पेयजल समस्या का हल नहीं किया तो ग्रामीण विभाग के अधिकारियों का घेराव करने पर मजबूर होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित विभाग व जिला प्रशासन की होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News