कुल्लू में तूफान से मचा कोहराम

Saturday, May 23, 2015 - 09:25 AM (IST)

कुल्लू: शुक्रवार देर सायं चले तेज तूफान से शहर में कोहराम मच गया। रात पौने 8 बजे शुरू  हुआ यह तूफान रात 9 बजे तक चलता रहा। इसके चलते एक घंटा शहर में अंधेरा छाया रहा। तूफान इतना तेज था कि कहीं दुकानों के बोर्ड तिनकों की तरह उडऩे लगे तो कहीं मकानों की छतें (टीन) इधर-उधर उड़ गईं। लोग अपना बचाव करते इधर-उधर भागते देखे गए।

शहर में अनेक जगह वृक्षों की टहनियां बिजली की तारों पर गिर गईं, जिससे बिजली बाधित हो गई। लगभग एक घंटे बाद बिजली बहाल हुई। देर रात्रि करीब सवा 10 बजे तूफान थमने के बाद भी शहर के कुछ हिस्सों में बिजली बाधित थी। वहीं मनाली में तेज वर्षा से मौसम सुहावना हो गया। उधर, नग्गर में भी ओलावृष्टि की सूचना है। मनाली में शाम 7 बजे के करीब बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। मौसम विभाग की मानें तो आगामी रविवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू होगा, जिससे प्रदेश के ऊंचाई व मध्यम क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम के मिजाज शनिवार शाम से सोमवार तक बिगड़े रह सकते हैं।

Advertising