इंदौरा में व्यक्ति का अपहरण!

Saturday, May 23, 2015 - 09:24 AM (IST)

इंदौरा: शुक्रवार को थाना इंदौरा में एक व्यक्ति के कथित अपहरण का गंभीर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा की तहसील इंदौरा के गांव चूहड़पुर डाकघर चनौर निवासी स्वर्ण दास पुत्र चूनी लाल ने प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका छोटा भाई नरोत्तम लाल 19 मई को सायं लगभग 6 बजे खेतों की तरफ  गया तथा वापस नहीं आया।

स्वर्ण दास ने पुलिस को बताया कि उसने नरोत्तम को ढूंढने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला। इसी बीच उसे नरोत्तम के बारे में पता चला कि उसे एक गुज्जर के डेरे के पास घूमता देखा गया, वहीं प्राथमिकी के अनुसार एक व्यक्ति ने बताया कि किसी गुज्जर ने नरोत्तम से गाली-गलौच किया था तथा उसके बाद से वह लापता है। स्वर्ण दास ने संदेह जताया कि उसके भाई को उस व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से जबरदस्ती उठाकर या तो मार दिया है या उसे कहीं छिपा दिया है। आईपीएस अधिकारी अर्जित ठाकुर, थाना इंदौरा प्रभारी तिलक राज चौहान व अतिरिक्त थाना प्रभारी इंदौरा चैन सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Advertising