कांगड़ा में 20 दुकानदारों पर चला प्रशासन का चाबुक

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2015 - 09:24 AM (IST)

कांगड़ा: माता श्री बज्रेश्वरी मंदिर के मुख्य मार्ग पर स्थानीय प्रशासन द्वारा एसडीएम कांगड़ा के नेतृत्व में चलाए गए अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत जहां 20 दुकानदारों के  सामान जब्त किया गए, वहीं 3 दुकानदारों के बाजार में गंदगी फैलाने के चलते चालान किए गए। एसडीएम कांगड़ा के नेतृत्व में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी केएल ठाकुर ने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के दल के साथ मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर से दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाना शुरू किया जिसके तहत मंदिर बाजार के उन सभी दुकानदारों पर कार्रवाई की गई जिन्होंने सड़क पर सामान लगा कर राहगीरों के लिए मुश्किलें पैदा की थीं।

प्रशासन की इस कार्रवाई पर जहां कुछ दुकानदारों ने आपत्ति जताई वहीं प्रशासन की कार्रवाई का शिकार न हो इसके डर से दर्जनों दुकानदारों ने अपनी दुकानें दिन-दिहाड़े ही बंद कर दीं। प्रशासन द्वारा जैसे ही कार्रवाई को पूरा किया गया तो हर बार की तरह एक बार फिर से मंदिर बाजार के कुछ दुकानदारों द्वारा फिर से सामान सड़कों पर लगाना शुरू कर दिया। प्रशासन द्वारा की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का कुछ दुकानदारों द्वारा विरोध भी किया गया और प्रशासन की कार्रवाई में रूकावट भी डाली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News