वन परिक्षेत्र रे में लकड़ी की ट्राली जब्त

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2015 - 12:45 AM (IST)

बडूखर: वन परिक्षेत्र रे के अन्तर्गत आते बीट रे में वन विभाग ने अवैध तौर पर लकड़ी ले जाते हुए ट्राली को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 गुटों के बीच आपसी जमीनी विवाद चल रहा था जोकि थमने का नाम नहीं ले रहा था। इनमें से एक गुट ने जमीनी विवाद के चलते एक स्थानीय व्यापारी को जमीन पर उगे पेड़ों को बेच डाला, जबकि दूसरा गुट उन पेड़ों पर अपना हक जता रहा था। अत: व्यापारी ने बिना वन विभाग की अनुमति के ही पेड़ों को काट डाला।

किसी व्यक्ति द्वारा इसकी गुप्त सूचना डिप्टी रेंजर वन परिक्षेत्र रे पंजाब सिंह को दी गई। उन्होंने तुरन्त कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना डीएफ ओ नूरपुर को दी। उनके मौके पर पहुंचने से पहले लेवर व ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में कामयाब रहे परन्तु लकड़ी से लदी हुई ट्रैक्टर की ट्राली व लकड़ी वहीं पर छोड़ गए। विभाग ने लकड़ी सहित ट्राली को अपने कब्जे में लिया। डिप्टी रेंजर पंजाब सिंह ने बताया की इन अवैध कारोबारियों को किसी कीमत से बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News