अचानक कहां से आई पीडि़ता और शिकायतकर्ता : एबीवीपी

punjabkesari.in Friday, May 22, 2015 - 09:56 PM (IST)

धर्मशाला: एबीवीपी ने स्थानीय कालेज के कथित गैंगरेप मामले में पुलिस की जांच से असंतुष्टि जाहिर करते हुए इस मामले की संगठन के स्तर पर छानबीन करने का निर्णय लिया है। एबीवीपी ने इस मामले में फिल्मी स्टाइल में शिकायतकर्ता और फिर पीडि़ता के बरामद होने पर सवाल उठाए हैं। एबीवीपी के कांगड़ा-चम्बा संगठन मंत्री रजत सिंह व जिला कांगड़ा संयोजक चंदन आनंद ने पत्रकार वार्ता में कहा कि एबीवीपी अपने स्तर पर इस प्रकरण की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने जा रही है। पुलिस की एसआईटी ने जो जांच की है, उसके तथ्यों को भी खंगाला जाएगा। 

पुलिस पहले 5 दिन तक न तो कथित शिकायतकर्ता का पता लगा पाई थी और न ही सीसीटीवी फुटेज से कोई जानकारी ढूंढ पाई थी। इसके बाद जब मामला गंभीर हो गया और युवा शक्ति सड़क पर आ गई तो यकायक पुलिस ने मामला दर्ज करने के एक दिन बाद ही शिकायतकर्ता लड़की को ढूंढ निकाला। उन्होंने बड़ा प्रश्र उठाते हुए कहा कि पहले दिन जब यह विवाहिता लड़की प्राचार्य से शिकायत करने पहुंची तो उसके साथ उसका पति भी था।  इस मामले में पुलिस ने कथित तौर पर पीडि़त छात्रा को भी बरामद करके उसका बयान लिया है, जबकि यह बात आज भी साफ नहीं हो पाई है कि पिछले 5 दिनों तक जब पूरे प्रदेश में हल्ला मचा हुआ था तो वह कहां चली गई थी। यदि यह मामला पुलिस के कहे अनुसार कोई राजनीतिक षड्यंत्र है तो इसका भी पटाक्षेप किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News