सरकारी काम में बाधा पहुंचाने पर एक गिरफ्तार

Friday, May 22, 2015 - 09:22 PM (IST)

घुमारवीं: पुलिस थाना घुमारवीं के तहत पडऩे वाले भागठेड़ू के समीप सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के आरोप में घुमारवीं पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार घुमारवीं के राजस्व अधिकारी निर्माणाधीन फोरलेन की निशानदेही करने गए थे। राजस्व अधिकारियों ने पूरा दिन फोरलेन में आने वाली जमीन की निशानदेही की। जब कर्मचारी बुर्जियां गाडऩे लगे तो कुछ लोग मौके पर आए और विरोध करने लगे। राजस्व अधिकारियों ने मौके पर आए लोगों को निशानदेही के बारे में सारी जानकारी दी जिसे वे लोग समझ गए लेकिन एक व्यक्ति मदन लाल तहसीलदार से उलझ गया।

तहसीलदार घुमारवीं ने मदन लाल को समझाया कि निशानदेही की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा अब इसके पक्के बन्ने लगाए जा रहे हैं परंतु मदन लाल नहीं माना और गाली-गलौच करने लगा तथा राजस्व अधिकारियों को काम करने से भी रोका। तहसीलदार घुमारवीं ने इस बारे पुलिस को सूचना दी। घुमारवीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मदन लाल को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी घुमारवीं अंजनि जसवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मदन लाल को भारतीय दंड संहिता की धारा 353 के तहत गिरफ्तार कर लिया है तथा आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Advertising