रजवाड़ाशाही से ग्रस्त हैं वीरभद्र : अनुराग

Friday, May 15, 2015 - 06:27 PM (IST)

ऊना: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने चूहों की तरह बच्चे पैदा करने के बयान पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को रजवाड़ाशाही से ग्रस्त बताया। अनुराग ने कहा कि वीरभद्र सरकार ने 2003 और 2012 में बेरोजगारों को नौकरियां देने का वायदा किया था लेकिन दोनों ही बार वीरभद्र सरकार इस कार्य में फेल हुई है। इससे साफ जाहिर होता है कि वीरभद्र सिंह सबसे बड़े झूठे व्यक्ति हैं, अहंकारी हैं और रजवाड़ाशाही से ग्रस्त हैं। इस बयान से इनकी मानसिकता सामने आती है जोकि इंसान को इंसान नहीं समझते।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को प्रदेश के लोगों विशेषकर प्रदेश के युवाओं से माफी मांगनी चाहिए। 7वीं बार वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री बनने के ख्वाब पाले हुए हैं अगर उन्हें इतना ही विश्वास है तो वह इस्तीफा दें और चुनाव करवा लें। असलियत स्वयं सामने आ जाएगी। प्रदेश में नौजवान बेरोजगार हो रहा है, सड़कें गड्ढों से भरी हुई हैं और खड्डें रेत व बजरी से खाली हो गई हैं। कई तरह के माफिया प्रदेश में पनप गए हैं और इन सबके सरगना कौन है यह सब जानते हैं।

Advertising