ऐहजू में बस खाई में गिरी, 16 घायल

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2015 - 09:01 AM (IST)

बैजनाथ/चौंतड़ा: कांगड़ा-मंडी सीमा के साथ लगते ऐहजू गांव के पास मनाली-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह 9 बजे गांव मचकेहड़ तहसील जोगिंद्रनगर जिला मंडी से सिमस जातर लेकर जा रही एक निजी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होकर 30 फुट नीचे जाकर एक पेड़ से टकरा गई। बस में बैठे 16 यात्रियों को चोटें आईं जिनमें से 2 घायलों को जोगिंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया और 14 यात्रियों को बैजनाथ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

 

बस हादसे में घायल हुए लोगों में बब्बू राम (3), मधु (28), कृष्ण लाल व मीनाक्षी (14), मनवेश (15), लीला देवी, सजी देवी, राजमल, गगन, जानकी, रत्नी, मुनीष तथा पूॢणमा एक ही गांव मचकेहड़ के वासी हैं। इसमें से मधु देवी पत्नी रमन कुमार की हालत नाजुक बताई जा रह है। हादसे में घायल 6 लोगों मधु, बब्बू, जानकी, राजमल, पूर्शिमा व रत्नी को डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा रैफर कर दिया है। घटना का दौरा करने के बाद तहसीलदार जोगिंद्रनगर हरीश शर्मा, आफिस कानूनगो धर्मपाल व पटवारी अमनदीप ने बैजनाथ अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछ कर फौरी राहत देने का आश्वासन दिया है। वहीं बस के खाई में गिरते ही बस का ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है।

 

एसएचओ योगराज ने बताया कि वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर वाहन को कब्जे में ले लिया है तथा अन्य लोगों के स्कूल बस में सफर करने बारे जांच की जा रही है। वहीं स्कूल प्रबंधक राजेंद्र कुमार का कहना है कि गाड़ी चालक बिना स्कूल प्रबंधन को बताए गाड़ी ले गया था और स्कूल प्रबंधन नियमानुसार चालक  के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News