जो मेरी मुंडी मरोडऩे की सोच रहे हैं उनके लिए पहले ही लोहे का शिकंजा तैयार है : वीरभद्र

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2015 - 11:42 PM (IST)

मंडी: नाचन विधानसभा के अंतर्गत आते बासा में जनसभा में प्रदेश युकां के अध्यक्ष विक्रमादित्य ने स्पोटर््स बिल की जैसे ही अपने भाषण में तान छेड़ी तो मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी बाद में अपना भाषण एचपीसीए मामले पर केंद्रित कर दिया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि एचपीसीए में उजागर हुई धांधली को लेकर सरकार ने स्पोटर््स बिल लाया है। सरकार एचपीसीए में कतई भी धांधली बर्दाश्त नहीं करेगी। एचपीसीए को निजी हाथों की सम्पत्ति नहीं बनने दिया जाएगा।

 

वीरभद्र सिंह ने कहा कि स्पोटर््स बिल हिमाचल में ही नहीं है बल्कि राजस्थान सहित अन्य राज्य भी चला रहे हैं। एचपीसीए के लिए हिमाचल की जमीन को पिता-पुत्र ने किस कद्र निजी प्रयोग के लिए उपयोग में लाया, उसके खिलाफ जंग उचित है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि जो मेरी मुंडी मरोडऩे की सोच रहे हैं उनके लिए पहले ही मैंने लोहे का शिकंजा तैयार किया हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News