बाहरा यूनिवर्सिटी ने 535 छात्रों को बांटी डिग्रियां

Monday, Apr 27, 2015 - 01:35 AM (IST)

सोलन: वाकनाघाट स्थित बाहरा विश्वविद्यालय में पहला दीक्षांत समारोह रविवार को आयोजित किया गया जिसमें जस्टिस लनर्ड जज सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया अर्जन कुमार सिकरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और डिग्रियां बांटी। कार्यक्रम में विशिष्टअतिथि के तौर पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ से रिटायर्ड जज, जसबीर सिंह ने शिरकत की।

इस मौके पर जसबीर सिंह ने छात्रों को समाज व राष्ट्र में भी योगदान देने की बात कही तथा अपने जीवन का अनुभव छात्रों के साथ सांझा किया और उनके जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। बाहरा विवि के चांसलर गुरविंद्र बाहरा ने भी बच्चों और अभिभावकों का विवि के प्रति विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद किया।

इस अवसर पर बाहरा विवि के 535 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं जिनमें सिविल इंजीनियरिंग 39, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 52, मैकेनिकल इंजीनियरिग 72, इलैक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 53, एमबीए के 212, बीबीए 38, बीएससी (एचएमसीटी) 24, एमटीएम 14, एमटैक 26, एमफार्मेसी के 5 छात्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 48 छात्रों को मैरिट के आधार पर गोल्ड मैडल दिए गए।

Advertising