कौशल विकास को बने मिशन कार्यक्रम

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2015 - 01:01 AM (IST)

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सभी लोकतांत्रिक संस्थानों और विभिन्न हितधारकों से कौशल विकास को मिशन कार्यक्रम बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इससे वर्तमान में तेजी से बढ़ रहे उद्योगों की कुशल श्रमशक्ति की मांग को पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने क्षमता निर्माण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए देश भर में कौशल प्रदाता व प्रशिक्षकों का पूल तैयार करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

मुख्यमंत्री शनिवार को नई दिल्ली में नीति आयोग में कौशल विकास पर मुख्यमंत्रियों के उप दल की बैठक में बोल रहे थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए रणनीति तैयार करना है और देश भर में इस क्षेत्र के बेहतर प्रचलनों के अनुभवों को आपस में सांझा करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News