भूकंप के झटकों से बिलासपुर भी थर्राया

Saturday, Apr 25, 2015 - 11:05 PM (IST)

बिलासपुर: आज आए भूकंप से बिलासपुर जिला भी अछूता नहीं रहा। जिला में थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद 2 बार हल्के-हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूूकंप के ये झटके सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच लगे। दूसरी बार आया भूकंप पहले आए भूकंप से कुछ तीव्र था। इन झटकों को शहर में कई जगहों पर महसूस किया गया।

एक निजी फाइनांस कंपनी की चौथी मंजिल पर स्थित कार्यालय के कर्मचारी भूकंप आने पर कार्यालय से निकलकर सड़क पर आ गए, वहीं एक कम्प्यूटर संस्थान में कक्षा ले रही अनुदेशिका भूकंप के झटकों से इतना डर की गई कि वह गश खाकर फर्श पर गिर पड़ी। बाकी कोई बड़ा नुक्सान या दुर्घटना इस भूकंप के कारण जिला में दर्ज नहीं हुई है।

लोक निर्माण विभाग बिलासपुर के अधिशासी अभियंता करतार चंद का कहना है कि बिलासपुर जिला भूकंप की जोन 5 में आता है व भूकंप की दृष्टिï से संवेदनशील है लेकिन यहां बड़े स्तर का भूकंप आने की संभावनाएं नहीं हैं।

Advertising