हिमाचल केंद्र सरकार की मुख्यधारा में शामिल : नड्डा

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2015 - 06:30 PM (IST)

नयनादेवी: नयनादेवी मंदिर परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि हिमाचल केंद्र सरकार की मुख्यधारा में शामिल है जिससे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार हिमाचल का पूर्ण विकास करने में हरसंभव मदद प्रदान करेगी। पहले हिमाचल को 3-4 वर्षों में एकाध राष्ट्रीय राजमार्ग मिलता था परंतु इस बार केंद्र सरकार ने पहले वर्ष हिमाचल को 8 राष्ट्रीय राज मार्ग प्रदान किए जबकि रेलवे बजट में पहले वर्ष 300 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। पहले साल में हिमाचल के लिए एम्स मिला। इसके अलावा कई और संस्थान भी मिलेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज परिवार सहित विश्वविख्यात शक्तिपीठ मां नयनादेवी की पूजा-अर्चना की तथा मंदिर के प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डालीं और कन्या पूजन भी किया। उनके साथ भाजपा के प्रदेश महासचिव एवं विधायक रणधीर शर्मा व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष शर्मा भी मौजूद रहे।  नड्डा ने कहा कि आज मां नयनादेवी का आशीर्वाद लिया ताकि पूरी ताकत से देश और प्रदेश की सेवा कर सकूं। इससे पहले मंदिर न्यास के चेयरमैन एसडीएम सदर एमएल मैहता व मंदिर अधिकारी मदन लाल शर्मा ने जेपी नड्डा को मंदिर न्यास की तरफ  से मां की चुनरी और फोटो भी भेंट की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News