मंदिर के पिल्लरों को तोड़ते हुए खाई में लुढ़का ट्राला

Tuesday, Apr 21, 2015 - 10:11 PM (IST)

स्वारघाट: मंगलवार की सुबह एनएच-205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से लगभग 2 किलोमीटर दूर संतोषी माता मंदिर के समीप एक सड़क किनारे खड़ा ट्राला अपने आप चल पड़ा और मंदिर के पिल्लरों व अन्य सामान को तोड़ता हुआ साथ में बनी 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गया। हादसे में किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई है क्योंकि ट्राले का ड्राइवर व कंडक्टर उस समय ट्राले से बाहर थे और मंदिर परिसर के समीप भी कोई आदमी नहीं था।

जानकारी के अनुसार ट्राले का ड्राइवर और कंडक्टर मंदिर के समीप लघुशंका करने के लिए रुके तथा दोनों ट्राले को मंदिर के समीप साइड में खड़ा कर लघुशंका करने के लिए चले गए। इतने में ट्राला अपने आप रेंगने लगा और देखते ही देखते मंदिर के 2 पिल्लरों, फर्श व बाहर रखे अन्य सामान को तोड़ते हुए खाई में गिर गया। ट्राले के ड्राइवर व कंडक्टर ने बताया कि वह ट्राले में मुंबई से तारकोल के ड्रम लादकर आ रहे थे जो सुंदरनगर ले जाए जाने थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया। ट्राले के मालिक ने मंदिर के पुजारी को मंदिर ठीक करवाने का आश्वासन दिया है जिसके चलते मंदिर के पुजारी ने पुलिस में किसी प्रकार की शिकायत नहीं दी है।

Advertising