बिना बिल सामान लाते 6 व्यापारी पकड़े

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2015 - 08:51 PM (IST)

अम्ब: आबकारी एवं कराधान विभाग अम्ब की टीम ने नाके के दौरान 6 व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करके 70 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। व्यापारी पंजाब से बिना बिल के अम्ब क्षेत्र के चोर रास्ते से हिमाचल को सामान ला रहे थे। चैकिंग के दौरान 2 व्यापारियों ने सामान सहित भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने उन्हें थोड़ी दूरी पर ही पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भाग सिंह पर आधारित टीम ने अम्ब क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान उक्त कार्रवाई अमल में लाई है। विभागीय उच्चाधिकारी का कहना है कि ये व्यापारी बिना बिल के बिस्कुट, टाफियां, नमकीन व जूतों की खेप सहित पकड़े गए हैं। विभागीय अधिकारियों की चोर रास्तों पर पैनी नजर है और विभाग उक्त प्रकार के लोगों को नहीं बख्शेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News