पुराना कांगड़ा में लिए पानी के सैम्पल

Saturday, Apr 18, 2015 - 11:57 PM (IST)

कांगड़ा: शनिवार को कांगड़ा उपमंडल अस्पताल में उल्टियां व दस्त के 17 नए मामले प्रकाश में आए। इस बात की जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी आरएस राणा ने बताया कि वह खुद पुराना कांगड़ा गए और वहां जाकर कुओं के पानी के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में भेजे गए। उन्होंने कहा कि प्राथमिक दृष्टि में यह आंत्रशोथ नहीं लग रहा है। आंत्रशोध में एक ही परिवार तथा आसपास के क्षेत्रों के लोग प्रभावित होते हैं जबकि पुराना कांगड़ा के वार्ड नं. 1 व 3 में 2-2 रोगी व वार्ड नं. 4 में एक रोगी है।

आरएस राणा ने बताया कि उल्टियां व दस्त के आज कांगड़ा उपमंडल अस्पताल में 17 रोगी आए। ये रोगी भी विभिन्न जगहों से आए हैं। ऐसा लग रहा है कि यह समस्या लोगों के खुली पड़ी खाने की वस्तु या किसी अन्य चीज के खाने से हुई है। उन्होंने बताया कि फिर भी विभाग पूरी सतर्कता से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में और किसी जगह से ऐसे रोगी नहीं आ रहे हैं।

Advertising