3 महीने में मिलेगा वन रैंक वन पैंशन का लाभ : अनुराग

Saturday, Apr 18, 2015 - 11:26 PM (IST)

बरठीं: 3 पूर्व सैनिकों की लंबे समय से चली आ रही वन रैंक वन पैंशन की समस्या का समाधान मोदी सरकार ने पूर्ण रूप से कर दिया है और अगले 3 महीनों के अंदर वन रैंक वन पैंशन का पूरा लाभ चैक के माध्यम से किश्तों में देना शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री हिमाचल से ही इसकी शुरूआत करेंगे। यह बात हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत बडग़ांव में सैनिक सामुदायिक केंद्र के भवन का विधिवत रूप से उद्घाटन करने बाद उपस्थित पूर्व सैनिकों व आम जनता को संबोधित करते हुए कही।

अनुराग ठाकुर ने प्रदेश सरकार की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने सैन्य सेवाओं व पुलिस की भर्ती की टे्रनिंग के लिए संस्थान खोलने के लिए प्रदेश सरकार से जमीन की मांग की थी लेकिन आज दिन तक प्रदेश सरकार जमीन मुहैया नहीं करवा पाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6 क्रिकेट स्टेडियम तैयार किए गए जहां पर प्रदेश के युवा लाभ ले रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास को अमलीजामा पहनाया जाए अन्यथा भाजपा सड़कों पर उतर आएगी। इस अवसर पर सामुदायिक केंद्र के लिए जमीन दान देने वाले बसंत सिंह व इंद्र सिंह की विधवाओं शिवदेई व कलावती को शाल देकर सम्मानित किया गया।

Advertising