धोखाधड़ी से बेच दी किसान की जमीन

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2015 - 10:51 PM (IST)

पांवटा साहिब: गिरिपार की गोरखूवाला पंचायत के एक गरीब किसान ने गांव के ही एक आदमी पर धोखाधड़ी से उसकी जमीन बेचने का आरोप लगाया है। किसान ने पांवटा साहिब में जिलाधीश से इस बारे शिकायत की है। गोरखूवाला पंचायत के श्यामपुर निवासी किसान नरेण सिंह ने शिकायत में बताया कि उसके पास कोई संतान नहीं है जिसका फायदा उठाकर गांव के एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी से उसकी साढ़े 9 बीघा जमीन बेच दी और उसके बदले मिले पैसे अपने निजी खाते में डाल लिए, और तो और आरोपी ने उसके मकान वाली जमीन तक को भी बेच डाला जिसके बाद अब वह भूमिहीन हो गया है।

नरेण सिंह ने बताया कि आरोपी ने यह खेल एक षड्यंत्र के तहत खेला है। पहले आरोपी जमीन की तकसीम का हवाला देकर उसे तहसील ले गया और वहां पर धोखाधड़ी से जमीन बेचने के कागज बनवा लिए और पूरी जमीन बेच डाली। इसको लेकर उसने 2 बार पंचायत की बैठक भी बुलाई लेकिन आरोपी बैठक में ही उपस्थित नहीं हुआ और अब जब वह पैसे मांगता है तो आरोपी उसको जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिलाधीश सिरमौर रितेश चौहान ने बताया कि किसान की शिकायत आई है इस बारे एसडीएम पांवटा को जांच करने को कहा गया है उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News