सेवानिवृत्ति आयु हो सकती है 65 वर्ष

Saturday, Apr 18, 2015 - 10:32 PM (IST)

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह लोक सेवा आयोग के चेयरमैन और सदस्यों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने के पक्ष में हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शनिवार को राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के 2 दिवसीय 17वें राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कहा कि व्यक्तिगत रूप से वे संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के समान प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन और सदस्यों की सेवानिवृत्ति आयु 62 से 65 वर्ष करने के पक्ष में हैं।

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आयोग द्वारा केएस तोमर की अध्यक्षता में कई सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं जोकि भविष्य की नई चुनौतियों का सामना करने में मददगार होंगे। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा देशभर में अपनी तरह का अनूठा संस्थान बनाने के दृष्टिगत उठाए जा रहे रचनात्मक कदमों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आयोग को पूर्ण वित्तीय एवं संचालन सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों को सम्मानित भी किया।

Advertising