सूबेदार मेजर निर्मल पंचतत्व में विलीन

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2015 - 01:01 AM (IST)

धीरा: उपमंडल पालमपुर के गांव भट्टू समूला के बाशिंदे सूबेदार मेजर निर्मल सिंह का देहरादून में हृदयघात होने से निधन हो गया था जिनका शुक्रवार को उनके पैतृक गांव में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके पार्थिव शरीर को देहरादून से कैप्टन विनय कुमार सिंह के नेतृत्व मे भट्टू समूला लाया गया तथा होल्टा व अलहीलाल से यहां पहुंचे 12 आर्मी अफसरों व जवानों व 50 से अधिक पूर्व सैनिकों सहित लगभग 175 लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा में भाग लेकर उनकी आत्मा की शांति व उनके परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने का हौसला प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

निर्मल सिंह भारतीय सेना की 614 ईएमई में देहरादून में तैनात थे। देहरादून से उनकी पाॢथव देह के साथ भट्टू पहुंचे कैप्टन विनय कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि सूबेदार मेजर निर्मल ङ्क्षसह को 15 अप्रैल सुबह साढ़े 9 बजे यूनिट में हृदयघात हुआ जिसके उपरांत उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। तत्पश्चात सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उनकी पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव में पहुंचाया गया जहां पूरे सैनिक सम्मान व स्थानीय रीति-रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News